हर इंसान अपने जीवन में सफल होना चाहता हैं इसके  लिए वह कड़ी मेहनत भी करता हैं।

अक्सर देखा गया हैं कि लोग सफलता पाने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं,

उनके जीवन में न तो कोई अनुशासन होता हैं और नहीं कोई सफलता के राह चलने वाली आदत। 

 आज मैं आपको कुछ ऐसे आदते बताऊंगा जिसकी लत लग गई आपको तो सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता हैं। 

सबसे बड़ी बात आप सक्रीय नहीं हैं, आप कोई जिम्मेदारी नहीं लेते, आपको आलास बहुत आता हैं। 

1. सक्रीय बने।

आपको सफल बनने के लिए सक्रीय होना पड़ेगा, जिम्मेदारियां लेनी पड़ेगी, आलास को त्यागना होगा। 

यदि आप यह सब कर सकते हैं तो ही सफलता के सपने देखे नहीं त्याग दे। 

क्योंकि सफलता सबको नहीं मिलती और जिसको मिलती हैं उसके अंदर कुछ क्वालिटी होता हैं।

2. दूर दृष्टि रखे।

आप जिस कार्य को अपना लक्ष्य बनाकर सफलता के रास्ते पर चल पड़े हो, उसका स्कोप भविष्य में हैं या नहीं।

और यह बात उसकी को पता होगा जिसकी दृष्टि दूर तक देखने वाला होगा। 

अक्सर देखा गया हैं कि लोग पूरी इच्छाशक्ति के साथ अपने काम की शुरुआत तो कर लेते हैं,

लेकिन उस काम से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और अलसा के चलते काम को छोड़ देते हैं।

इसके पीछे दो कारण हैं।  पहला कारण : आपको उस काम में कोई रुचि ही नहीं थी। दूसरा कारण हैं कि आपके पास दूर दृष्टि नहीं हैं।

अगर किसी के पास दूर दृष्टि हैं और उसे पता चल जाये कि भविष्य में इस काम को करके आप रातों रात अरबपति बन सकते हैं 

तो यदि आपको उस काम में रूचि नहीं भी होगा तो खुद आ जायेगा। अब सवाल यह हैं कि अपने अंदर दूर दृष्टि को विकसित कैसे करे? 

तो इसके लिए इंटरनेट हैं न, आप गूगल और यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं। 

अपने लक्ष्य के तरफ बढ़ने से पहले इन तीन सवालों का जवाब पता होना चाहिए।