अधिकारी बनने के लिए छोड़ दी इंस्पेक्टर की नौकरी, पूरा किया माँ का सपना।

धैर्य के साथ किया गया कोई भी कार्य हमें हमेशा सफलता की ओर ले जाती हैं।

इसी धैर्य रूपी मन्त्र को आत्मसात करके PCS अधिकारी बन गए उत्कर्ष।

खास बात यह हैं कि इन्होने इंस्पेक्टर जैसी प्रमुख दायित्व का निर्वहन भी किया।

इसके बाद उत्कर्ष ने UPSC 2022 परीक्षा में प्रबंधक राज्य सम्पति में प्रथम स्थान हासिल किया।

 प्रयागराज के रहने वाले उत्कर्ष के पिता प्रायगराज हाइकोर्ट न्यायालय में संयुक्त निबंधक न्याय पीठ सचिव के पद पर तैनात हैं।

इनकी माता सोभा  देवी का एक ही सपना था कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा ऑफिसर बन जाए। 

माता - पिता के सपने को उत्कर्ष ने साकार किया। वही उत्कर्ष के छोटा भाई हर्ष, हाईकोर्ट वकालत करता हैं।

करीब 6 साल इंस्पेक्टर की नौकरी करने के बाद उन्होंने 2020 में इस नौकरी से रिजाइन कर दिया और पूरी शिद्धत के साथ सिविल सेवा के तैयारी में लग गए।

 PCS के परीक्षा में बतौर प्रबंधक राज्य संपत्ति में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने अपने सपने के साकार कर दिखाया। 

UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी,दो बार प्रीलिम्स में फेल होकर ऐसे बनी IAS