बहुत कम लोग जानते हैं कि रेखा सिंगल होकर आखिर किसके नाम की सिंदूर लगाती हैं।

image credit: Google

दरसअल यह बात तब कि हैं जब दो अनजाने फिल्म के सेट पर रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थी। 

image credit: Google

जिसके बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई और दोनों एक साथ कई फिल्मो में काम किया। 

image credit: Google

इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए। ऐसे में रेखा अमिताभ से बेइंतेहा मोहब्बत करने लगी थी।

image credit: Google

वही अमिताभ बच्चन भी रेखा से प्यार करने लगे थे। लेकिन अमिताभ पहले से ही शादीशुदा थे जिसके कारण वह रेखा को अपना नहीं सके। 

image credit: Google

अमिताभ से अलग होने के बाद रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। 

image credit: Google

शादी के कुछ महीने बाद ही मुकेश ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद रेखा को काफी ताने भी सुनने पड़े थे, लोगो ने रेखा को मनहूस तक बोल दिया था।। 

image credit: Google

इसके बाद रेखा को विनोद मेहरा से प्यार हुआ और उनके साथ भी रेखा का रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं चल सका।

image credit: Google

ऐसा कहा जाता हैं कि रेखा ने चुपके से अपने से उम्र में काफी छोटे संजय दत्त से शादी कर ली थी और ओ उन्हें के नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाती हैं।  

image credit: Google

लेकिन संजय दत्त इस बाद स्वीकार नहीं करते और वह इन बातो का खंडन  कर चुके हैं। 

image credit: Google

वही एक रेखा से पूछा गया कि आप अपने मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं तो जवाब देती हैं कि

image credit: Google

मैं जहाँ से आती हूँ वह सिंदूर लगाना फैशन हैं और मुझे सिंदूर लगाना बहुत अच्छा लगता हैं।  

image credit: Google

पढ़े काजोल देवगन की जीवनी

image credit: Google