22 साल की लड़की ने पहले प्रयास में ऐसे क्लियर किया था UPSC

जो भी कैंडिडेट UPSC का तैयारी करते हैं उनका एक ही सपना होता हैं कि किसी भी तरह पहले प्रयास में UPSC परीक्षा क्लियर हो जाये।

 हालाँकि ऐसा बहुत ही कम उमीदवारों के साथ होता हैं। 

आज हम आपको एक ऐसे लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मात्र 22 साल के उम्र में UPSC परीक्षा क्लियर कर दी।

उस लड़की का नाम हैं सुलोचना मीणा। जिन्होंने UPSC 2021 के परिणाम में 415वीं रैंक हासिल की थीं। 

तो चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने किस रणनीति से UPSC की तैयारी की थी।

सुलोचना मीणा कहती हैं कि मैंने कॉलेज के सेकंड ईयर में ही सोच लिया था कि मुझे UPSC की तैयारी करनी हैं।

तभी से मैंने स्टडी मैटेरियल इक्कठा करना शुरू कर दिया था। 

 बेसिक किताबों में पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत, हिस्ट्री के लिए स्पेक्ट्रम, जियोग्राफी के लिए NCERT को पढ़ना शुरू कर दिया था।

 2020 में ग्रेजुएशन ख़त्म होने के बाद मैंने पूरी तरह से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। 

IAS टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गावंडे से क्यों की शादी।