Yellow Star
Yellow Star

परीक्षा में 13 बार फेल होने वाला कैसे बना आईएएस ऑफिसर। IAS Awanish Sharan

Yellow Star
Yellow Star

आज हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के सक्सेस स्टोरी पढ़ने जा रहे हैं जो 10वीं मात्र 44 प्रतिशत मिले थे। 

Yellow Star
Yellow Star

यही नहीं 13 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं माना और यूपीएससी पास करके अपने सपने को साकार किया । 

जैसा की आप सभी को मालूम हैं कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं । 

Yellow Star
Yellow Star

इस रिज़ल्ट में जहां कई स्टूडेंट 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाकर खुशी से झूम रहे थे, वही कई स्टूडेंट मार्क्स कम आने के कारण मायूस दिख रहे थे ।

Yellow Instagram

ऐसे में छतीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की मायूस छात्रों को प्रेरित करने की कोशिश की।  

Yellow Star

आईएएस अवनीश शरण ने अपनी पोस्ट में बताया कि 10वीं उनको केवल 44 प्रतिशत मार्क्स  मिले थे और वे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में 13 बार फेल हुए थे। 

फिर भी वें अपनी इच्छाशक्ति और लगन से आईएएस ऑफिसर बनने में कामयाब रहे।  

Yellow Star
Yellow Star

आईएएस अवनीश शरण ने बताया कि दूसरी एटेम्पट में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और पूरे देश भर में 2009 में 77वीं रैंक प्राप्त किए थे । उन्हे एक आईएएस के रूप में छतीसगढ़ कैडर मिला।