ममता यादव अपने पुरे गाँव में पहली आईएएस अधिकारी बनने वाली महिला बनी
ममता यादव 4 साल से लगातार UPSC की तैयारी कर रही थी। साल 2019 में ममता यादव ने देश भर में 556वीं रैंक हासिल की थी।
साल 2019 में चयनित होने के बाद, ममता ने भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के लिए न चाहते हुए भी ट्रेनिंग शुरू करना पड़ा ।
इस नौकरी से ममता बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थी । ममता का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था ।
अब इनका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा हो चुका था ।
12वीं के बाद ममता यादव ने दिल्ली विश्वविधालय से ग्राजुएशन किया और कॉलेज खत्म होते ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी ।