आईएएस टीना डाबी के पहले पति आईएएस अथर आमिर खान का जीवन परिचय। 

अतहर आमिर खान का जन्म 5 सितंबर 1992 को देवीपोरा, मट्टन, अनंतनाग जिला, जम्मू और कश्मीर में हुआ था।

अतहर आमिर कश्मीर के अनंतनाग में एक इस्लाम सुन्नी परिवार से हैं। उनके पिता मोहम्मद शफी खान एक शिक्षक हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं।

अथरआमिर टीना डाबी के पहले पति हैं।टीना और आमिर पहली बार उत्तराखंड के मसूरी में स्थित LBSNAA में मुलाकात हुई थी।

LBSNAA में आईएएस परीक्षा पास किये कंडीडेट को ट्रेनिंग दिया जाता हैं। LBSNAA ट्रेनिंग सेण्टर पर ये दोनों एक दूसरे से मिले थे और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे।

यही से शुरू होती हैं आमिर अतहर और टीना डाबी का का प्रेम कहानी हैं एवं इस प्रेम कहानी का एंडिंग भी बहुत जल्दी हो जाता हैं।

टीना और आमिर लगभग 3 साल तक एक दूसरे का साथ दिए, अब ये दोनों तलाक की बाते करने लगे।

उसके बाद इन दोनों ने आपसी तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करावा दी।

तीन साल तक साथ निभाने के बाद दोनों एक दूसरे को तलाक देकर अलग रहने लगे। 

 टीना डाबी अपने पहले पति को तलाक देने के बाद आईएएस प्रदीप गावंडे से शादी कर ली। 

 अब आईएएस अथर आमिर भी डॉ क़ाज़ी महरीन से शादी करने वाले हैं।