महज 23 साल के उम्र में बनी देश के सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारी। AIR 4th 

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगला में हुआ था।

इनके पिता का नाम इनके पिता का नाम कर्नल प्रणब दास हैं। 

इनके पति का नाम डॉक्टर IPS अकुन सबरवाल हैं। 

मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली स्मिता ने नौवीं कक्षा की पढ़ाई हैदराबाद से की हैं। 

फिर बाद में सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

स्मिता को पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी जानते हैं।

 ये महज 23 साल के उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गई थी। स्मिता 2000 बैच के आईएएस टॉपर हैं। 

पुरे देश भर में स्मिता ने चौथी रैंक हासिल की थी। 

स्मिता सभरवाल ख़ूबसूरती के मामले में आईएएस टीना डाबी और आईपीएस नवजोत सिमी से कम नहीं हैं।