मॉडलिंग कैरियर छोड़कर मात्र 10 महीने के तैयारी में बनी आईएएस ऑफिसर।

आम तौर पर यह धारणा हैं कि हीरोइन और मॉडल्स पढ़ाई में अच्छी नहीं होती हैं। 

 लेकिन इस बात को गलत साबित करके दिखाई हैं आईएएस ऐश्वर्या श्योराण। 

आपको बता दे कि ऐश्वर्या श्योराण पहले एक मॉडल थी लेकिन अब एक आईएएस अधिकारी हैं। 

राजस्थान के चूरू के रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने UPSC परीक्षा के लिए बड़ा रिस्क उठाया और अपने मॉडलिंग कैरियर को छोड़ कर आईएएस अफसर बनने का फैसला लिया।

 इसके बाद अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को पास किया और आईएएस ऑफिसर बन गई।

ऐश्वर्या श्योराण 2014 में क्लीन और क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। 

दिलचस्प बात तो यह हैं कि ऐश्वर्या श्योराण बिना किसी कोचिंग क्लास मर गए UPSC की तैयारी की।

इन्होंने अपना पूरा समय सेल्फ स्टडी पर दिया और यही कारण हैं कि आज के समय में ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल नहीं बल्कि एक आईएएस ऑफिसर हैं। 

आपको जानकर आशचर्य होगा कि ऐश्वर्या श्योराण मात्र 10 महीने सेल्फ स्टडी करके अपने पहले ही एटेम्पट में UPSC क्रैक कर दी।

और पुरे देश भर में 93वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बनी।