ये अपने स्कूल के दिनों में नुक्कड़ नाटक किया करते थे। आगे कॉलेज में जाने के बाद भी नुक्कड़ नाटक का सिलसिला थमा नहीं बल्कि जारी रहा।
आपको बता दे कि ये अपने स्कूल के दिनों से ही ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे। एक्टर न बन पाने का सबसे बड़ा कारण था इनकी आर्थिक स्थिति।
जब अलख 11th में थे तब ये 9th के बच्चो को पढ़ाया करते थे। जब अलख 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे तब इनके घर आर्थिक स्थिति अतयंत आजुक हो गई,
जिसके चलते उन्हें अपना घर बेचना पड़ गया और भाड़े के घर में शिफ्ट होना पड़ा था।
कई वर्षों तक ऑफलाइन बढ़ाने के बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म का बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए अलख पांडेय ने 2015 में यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ना स्टार्ट कर दिए।
शुरुआत में अलख यूट्यूब पर 11th और 12th के बच्चों को पढ़ाया करते थे। लेकिन 2 सालो तक अच्छा रेस्पॉन्स न मिलने के कारण 11th और 12th के बच्चों को पढ़ना छोड़ दिए।
अब यूट्यूब पर 2017 में 10th के बच्चों को पढ़ाना स्टार्ट किये। और बच्चों के तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा था। इनकी पहली यूट्यूब की कमाई 8 हजार रूपए थी। यही से शुरुआत हुआ Physics Wallah की।
ये कहानी बाकी कहानी जैसे नहीं नहीं हैं , ये कहनी हैं 8 हजार रूपए से 8000 हज़ार करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी कंपनी खड़ी करने वाले अलख पांडेय की