बनना चाहते थे कबाड़ी वाला लेकिन बन गए IAS ऑफिसर 

All Image Credit IAD Deepak Rawat 

उत्तराखंड के रहने वाले आईएएस ऑफिसर दीपक रावत एक समय कबाड़ी वाला बनना चाहते थे। 

 लेकिन आज के समय में देश के चर्चित जाने माने आईएएस ऑफिसर हैं।

दीपक रावत बचपन से ही पढ़ने लिखने कमजोर छात्र थे। ये बचपन से ही एक कबाड़ी वाला बनना चाहते थे।

ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बोला था। 

एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दीपक रावत कहते हैं कि दूसरे बच्चें भी कबाड़ी उठाते थे, उन्हीं बच्चों को देख कर दीपक रावत ने सोच लिया कि मैं भी कबाड़ी वाला बनूँगा। 

दीपका रावत डिब्बे, खाली टूथपेस्ट के पैकेट आदि को इकट्ठा कर के दुकान से लगा देते थे।

ब लोग पूछते आगे चलकर क्या बनना चाहते हो, तो ओ कहते कि मैं कबाड़ी वाला बनना चाहता हूँ।

दीपक रावत आगे कहते हैं कि उन्हें कबाड़ी का पेशा काफी आकर्षक लगता था। 

क्योंकि दीपक रावत को लगता था कि उसमे नई - नई चीज़ों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता हैं। रोज नई नई चीज़ें मिलती थी , जगह - जगह जाने का मौका मिलता हैं।

ये सभी बाते दीपक को कबाड़ी के पेशे की ओर आकर्षित करती थी।