knowledge folk
UPSC परीक्षा के परिणाम 30 मई को जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में यक्ष चौधरी ने छठी रैंक हासिल की है। उन्होंने इंटरव्यू से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया, इंटरव्यू में कैसे- कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
यक्ष चौधरी ने बताया, इंटरव्यू यूपीएससी परीक्षा का सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट है, जिसमें हमें कोई बोर्ड मेंबर से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, इंटरव्यू में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
उन्होंने बताया- सवाल पूछने का दायरा कुछ भी हो सकता है, बोर्ड मेंबर इन सवालों के जरिए उम्मीदवारों की पर्सनालिटी चेक करते हैं।
उस दौरान समाज से जुड़ी परेशानियों को करीब से दिखने का मौका मिला। तब मुझे महसूस हुआ एक बार प्रशासन का हिस्सा बनकर समाज के लिए काम कर सकते हैं।
इस साल 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। जिसमें श्रुति शर्मा की पहली रैंक आई है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है