टीना डाबी आज कल अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है।
आईएएस टीना डाबी का जन्म 9 नवम्बर 1993 को मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ था। टीना के पिता का नाम जसवंत डाबी तथा इनके माता का नाम हिमानी डाबी हैं।
टीना डाबी पेशे से एक आईएएस ऑफिसर हैं। ये देश के सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर में एक हैं। आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि टीना मात्र 22 साल की उम्र में ही upsc परीक्षा टॉप किया था।
अथर आमिर टीना डाबी के पहले पति का नाम हैं। अथर आमिर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव देवेपोरा मट्ट के रहने वाले हैं।
टीना और आमिर पहली बार उत्तराखंड के मसूरी में स्थित LBSNAA में मुलाकात हुई थी।
LBSNAA में आईएएस परीक्षा पास किये कंडीडेट को ट्रेनिंग दिया जाता हैं। LBSNAA ट्रेनिंग सेण्टर पर ये दोनों एक दूसरे से मिले थे और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे।
यही से शुरू होती हैं आमिर अतहर और टीना डाबी का का प्रेम कहानी हैं एवं इस प्रेम कहानी का एंडिंग भी बहुत जल्दी हो जाता हैं।
अब ये दोनों तलाक की बाते करने लगे। टीना और आमिर लगभग 3 साल तक एक दूसरे का साथ दिए
प्रदीप गावंडे जी को ही सेकंड हैंड टीना से शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। 😂😂1