आज हमलोग जानेंगे कि गूगल क्रोम को काली लिनक्स में इनस्टॉल कैसे करते हैं। सब कुछ स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा। ध्यान से देखिए पढ़िए और कमांड को अप्लाई कीजिए।
step 1 : सबसे पहले आपको काली लिनक्स के सभी रिपॉजिटरी और पैकेज को अपडेट करना होगा। सभी रिपॉजिटरी को एक साथ अपडेट करने के लिए आप को कमांड अप्लाई करना होगा। निचे कमांड दिया हुआ हैं।
sudo apt update
sudo apt update
जैसे ही आप इस कमांड को अप्लाई करोगे तो आप से आपका पासवर्ड पूछा जायेगा। आप अपना पासवर्ड एंटर कीजिए।
Step 2: अब आपके सिस्टम के सभी रिपॉजिटरी अपडेट हो चूका हैं , अब आप नीचे दिए गए कमांड का उपयोग करके गूगल क्रोम का डेबियन फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
# wget https://dl.google.com/linux/direct/google-chrome-stable_current_amd64.deb
Must Read: How to download Brave Browser in Kali Linux
Step 3: अब आपको क्रोम को इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए कमांड को अप्लाई करना हैं , अप्लाई करते ही आपका गूगल क्रोम आपके सिस्टम में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा। गूगल क्रोम का इंस्टॉलिंग पूरी तरह से निर्भर करता हैं आपके इंटरनेट स्पीड पर , जितना फ़ास्ट आपका इंटरनेट स्पीड होगा उतना ही जल्दी गूगल क्रोम का फाइल डाउनलोड होगा।
# apt install ./google-chrome-stable_current_amd64.deb
Step 4: अब लास्ट स्टेप में आपको नीचे दिए गए कमांड को अप्लाई करके गूगल क्रोम को अपने काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में लॉन्च कीजिए।
# google-chrome --no-sandbox
इस तरह के जानकरी के लिए आप हमें फॉलो जरूर कर ले। धन्यवाद !
सच में गजब का पोस्ट लिखे है। बहुत ज्यादा चीजों को कवर किया है।