सही निर्णय कैसे ले। Koi Bhi Nirnay Kaise le
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

कोई भी निर्णय लेने से पहले जरूर सोचे ये तीन चीज, होंगे कामयाब।

आपकी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप अपने जीवन में किस तरह के निर्णय ले रहे हैं। आपके द्वारा लिया गया निर्णय या तो आपको सफल बनाएगा या असफल। इसीलिए यह बात बहुत जरुरी हो जाता हैं कि आप सही निर्णय ले।

सही निर्णय कैसे ले। Koi Bhi Nirnay Kaise le
सही निर्णय कैसे ले। Koi Bhi Nirnay Kaise le



परफेक्शन के पीछे ने भागे
लोग अक्सर आपको कहते मिल जायेगें कि हर काम को परफेक्शन के साथ करना चाहिए। लेकिन कभी – कभी परफेक्शन के पीछे न भागने से ही सही निर्णय ले पाते हैं। परफ़ेक्शनिज़्म (पूर्णतावाद) ऑल – ऑर- नथिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित हैं। इसी कारण से आप कई बार नथिंग चुन लेते हैं और आपका नुकसान हो जाता हैं। इसीलिए परफेक्शन के पीछे भागने से अच्छा हैं कि निर्णय लेते वक्त आप खुद से ये सवाल करे कि कौन से निर्णय से आपके प्राथमिकताओं पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

10 / 10 / 10 का टेस्ट करे :

यदि आप 10 / 10 / 10 का टेस्ट के बारे में नहीं जानते हैं तो जान लीजिए, इसका मतलब हैं कि आपको यह तय करना हैं कि आप जो निर्णय ले रहे हैं, उसके बारे में आज से 10 हप्ते, 10 महीने या 10 साल के बाद आपकी क्या राय होगी। या आपके उस निर्णय से आपको कितना फायदा होगा।

इंटुइशन(अंतर्ज्ञान) के आधार पर ले निर्णय।

यदि आप किसी निर्णय को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको हमेशा इंटुइशन के आधार पर ही निर्णय लेने चाहिए। एक रिसर्च में पाया गया हैं कि इंटुइशन जब एनालिटिकल थिकिंग के साथ मिलता हैं तब आप ज्यादा स्मार्ट निर्णय ले पाते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *