Bitcoin ka itihas(बिटकॉइन का इतिहास।)
बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी 2009 को हुई थी। यह संसार का पहला पूरी तरह से खुला भुकतान तंत्र हैं। क्या आपको मालूम हैं कि दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक बिटकॉइन हैं। आपके जानकरी के लिए बता दूँ कि बिटकॉइन एक वर्चुअल मुद्रा यानि की एक आभासी मुद्रा हैं। आभासी मुद्रा का मतलब हैं अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं होता हैं। बिटकॉइन एक वर्चुअल डिजिटल करेंसी हैं।
बिटकॉइन एक ऐसी मुद्रा हैं जिसे न तो आप देख सकते और नहीं इसे आप छू सकते हैं। बिटकॉइन को केवल बिटकॉइन वॉलेट में इलेक्ट्रानिकली स्टोर करके रखा जा सकता हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास बिटकॉइन हैं तो वह इस मुद्रा को आम मुद्रा की उपयोग करके कोई भी वस्तु, पदार्थ खरीद सकता हैं। आज के समय में बिटकॉइन कितना प्रचलित हो रहा हैं यह बात किसी से भी छुपी हुई नहीं हैं। इस बिटकॉइन का अविष्कार एक सतोशी नकामोटो नामक एक इंजीनियर ने 2008 में किया था। और इस 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी कर दिया गया था।
इसे भी पढ़िए।
बिटकॉइन क्या हैं?