Battleground Mobile India Launch Date। PUBG Mobile India

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में PUBG मोबाइल नए नाम Battleground Mobile India के नाम से लॉन्च हो रहा हैं। जब से KRAFTON कंपनी ने Battleground Mobile India का टीज़र लॉन्च किया हैं तब से इस गेम के दीवाने इंटरनेट पर Battleground Mobile India APK सर्च कर रहे हैं। और इसका फ़ायदा हैकर्स उठा रहे हैं.

Battleground Mobile India Launch Date। PUBG Mobile India

PUBG Download Ke Farji Link Se Bache.

जब से KRAFTON कंपनी ने Battleground Mobile India का टीज़र लॉन्च किया हैं तब से इंटरनेट पर फर्जी डाउनलोड लिंक का बाढ़ आ गया हैं। अगर आप गलती से भी इस लिंक पर क्लिक किये तो आपके फ़ोन का सारा डाटा हैकर्स के पास पहुंच जायेगा।

आपके फ़ोन में जितना भी पर्सनल डाटा होगा जैसे : बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, पैनकार्ड , Paytm पासवर्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि एक बार में सभी डाटा हैकर्स के पास पहुंच जायेगा अगर अपने गलती से भी ऐसे PUBG के फर्जी लिंक पर क्लिक किये तो। ऑफिसियल लॉन्च इंतजार कीजिये। कहाँ जाता हैं कि “सब्र का फ़ल हमेशा मीठा होता हैं”.

पिछले हप्ते गेम का टीज़र लॉन्च करने के बाद साइबर क्रिमिनल्स ने इंटरनेट पर फर्जी डाउनलोड लिंक की एक लंबी लिस्ट तैयार कर दी हैं। इन सभी लिंक में Battleground Mobile India डाउनलोड करने का दावा किया जाता हैं जबकि अभी ऑफिसियली लॉन्च हुआ ही नहीं हैं। अगर आप गूगल पर Battleground Mobile India सर्च करेंगे तो आपको हजारों डाउनलोड लिंक मिल जायेगे। लेकिन गलती से भी आप इस लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपका फ़ोन या लैपटॉप निश्चित रूप से हैक हो सकता हैं।

फिर आपके फ़ोन या कंप्यूटर का डेटा हैकर्स के हाथों में पहुंच जायेगा। इसलिए ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचे। और ऑफिसियली लॉन्च होने का इंतजार करे। फिर से कहूंगा मैं “सब्र का फ़ल मीठा होता हैं ” सब्र कीजिये Battleground Mobile India जरूर आएगा।

Read More… Ludo King Ko Kisane Banaya. Ludo King History In Hindi

Battleground Mobile India टीज़र और लोगो एक बार आप भी जरूर देखे।

Teaser

LOGO

Battleground Mobile India launch Date

पॉपुलर PUBG Mobile कॉमेंटेटर ओशन शर्मा ने न्यूज़ वेबसाइट Sportskeeda को बताया कि Battleground Mobile India गेम का APK जून महीने में लॉन्च किया जायेगा। मतलब PUBG Lover को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Battleground Mobile India का ट्रेलर इस महीने आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जायेगा।

PUBG Mobile Kyo Ban Hua?

चीन खिलाप भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करके बहुत सारे चाइनीज एप्प को बैन कर दिया। इसमें बहुत सारे पॉपुलरऐप्प शामिल हैं। जैसे : टिक टोक , शेयर इट , uc ब्राउज़र , Likee इत्यादि इस लिस्ट में एक बहुत ही पॉपुलर गेम भी शामिल था ओ हैं PUBG . PUBG मोबाइल को बैन करते हुए भारत सरकार ने बयान दिया कि PUBG समेत कई ऐसी गतिविधियों में जुटे थे , जिसका असर देश के संप्रभुता,अखंडता और सुरक्षा पर पड़ रहा था। यही कारण हैं कि PUBG समेत बहुत सारे चाइनीज ऐप्प भारत में बैन कर दिया गया।

Read More… Ludo King Ko Kisane Banaya. Ludo King History In Hindi

Kya PUBG Hi Battleground Mobile India Ke Rup Me Aa Raha Hain.

PUBG मोबाइल को भारत में नए नाम Battleground Mobile India के नाम से लाया जा रहा हैं। इन दोनों गेम में कुछ अंतर देखने को मिलेंगे। जैसे PUBG मोबाइल में आपको भारतीय कपड़े देखने को नहीं मिलता हैं लेकिन Battleground Mobile India में आपको भारतीय कपड़े भी देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा इस गेम को किसी दूसरे देश के प्लेयर के साथ नहीं खेल सकेंगे (यह बात अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं हुआ हैं ) जिस फीचर्स के वज़हसे भारत में PUBG मोबाइल बैन हुआ था उन सभी फीचर्स को हटाया जायेगा। बाकि सब PUBG मोबाइल के तरह ही देखने को मिलेगा।

Vikash Jaisawal Biography ludo King Founder

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

  1. dheeraj

    full of good news, nice post. finally, pubg is back.

Battleground Mobile India
Battleground India

knowledgefolk

You are all welcome to our website Knowledge Folk. Friends, my name is Chandan Maurya and I am a blogger as well as a YouTuber and BCA student. The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technology, Biography, games, Facts, Global Knowledge, or the Blogger, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in