Piyush Goel Biography in Hindi। Mirror Image writer Piyush Goel।

 Piyush Goel Biography in Hindi। Mirror Image writer Piyush Goel। 

लेखक पियूष गोयल ने उल्टे अक्षरों में गीता, सुई से मधुशाला, मेंहंदी से गीतांजलि, कार्बन पेपर से पंचतंत्र के साथ ही कील से पीयूष वाणी लिखकर लोगो को चौंका दिया। उनकी मिरर इमेज यानि उल्टा लिखने की क्षमता देखकर हर कोई चकित हो जाता है। 

 

Piyush Goel knowledgefolk.in
Piyush Goel Writer


 

Name.Piyush Goel
OccupationWriter
NationalityIndian
Born10 February 1967
UP
Mother Ravikant Goel
FatherDevendra Kumar
Goel
Published Book4
HobbyCollecting Autographs

Read More…..sandeep Maheshwari Biography

पीयूष गोयल  का जन्म 10 फ़रवरी 1967 को हुआ। इनके माता का नाम रविकांता गोयल हैं। पिता का नाम डॉ. दवेंद्र कुमार गोयल हैं।  मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की  पढ़ाई करने वाले पीयूष गोयल का 2000 में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इस हादसे से उबरने में करीब नौ माह  लग गए।  इस दौरान वो लगातार श्रीमद्भभगवद गीता को पढ़ते रहे। जब वे ठीक हुए तो कुछ अलग करने की इच्छा पैदा हुई 

वे कहते है की –

मैथिलीशरण गुप्ता की ये पंक्तियाँ मुझे हमेशा प्रेरणा देती रही और मैंने मिरर इमेज यानि शब्दों को उल्टा लिखने की ठानी 

 

 

नर हो, न निराश करो मन को

कुछ काम करो, कुछ काम करो

जग में रह कर कुछ नाम करो

 

 

 

 

पीयूष गोयल यांत्रिक इंजीनियर, मोटिवेटर,दर्पण छवि के लेखक अब तक दर्पण छवि में 16 पुस्तके( भगवद गीता , मधुशाला, पंचतंत्र,गीतांजलि,पीयूष वाणी, साईंसत्चरित्र,रामचरितमानस आदि विश्व प्रसिद्ध पुस्तके भिन्न भिन्न तरीके से लिख चुके हैं और 4 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं गणित एक अध्यन,इजी स्पेलिंग, पीयष वाणी और ‘सोचना तो पड़ेगा ही’ जिसमें उनके 110 मोटिवेशनल थॉट्स हैं.इन सबके अलावा पीयूष गोयल के तीन मैथमेटिक्स के पेपर इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल में पब्लिश हो चुके हैं , पियूष गोयल को विभिन्न वस्तुओ के संग्रह करने का भी शोक हैं जिसमें विश्व प्रसिद्ध लोगो के ऑटोग्राफ जिसमें अमिताभ बच्चन,सचिन तेंदुलकर,कपिल देव,लता मंगेशकर जी,अटल बिहारी वाजपेयी जी,एपीजे साहेब और बहुत… पेन संग्रह आदि आदि। 

Read More… RJ Raunac Biography

Piyush Goel Book Name List

No.Book NameLanguage
1.श्रीभगवद्गीता  हिन्दी
2.श्रीभगवद्गीता  अंग्रेजी
3.श्री दुर्गा सप्तसत्तीसंस्कृत
4.श्री साई सत्चरित्रहिन्दी
5.श्री साई सत्चरित्रअंग्रेजी
6.सुंदर कांडहिन्दी
7.श्री राम चरित मानस (सिर्फ
दोहा ,सूरते, ओर  चौपाल ).
हिन्दी
8.मधुशाला (सुई से,
हरिवंश राय बच्चन).
हिन्दी
9.गीतांजली (मेहंदी कोन
से ,रबिन्द्र नाथ टैगोर).
हिन्दी
10.गीतांजली (मेहंदी कोन से
 ,रबिन्द्र नाथ टैगोर).
हिन्दी
11.पीयूषवाणी  (एल्युमीनियम
शीट पर आयरन नेल से ).
हिन्दी
12.पीयूषवाणी  ( ट्रांसपेरेंट शीट
पर फैब्रिक कोन लाइनर )
हिन्दी
13.विष्णु शर्मा की
पंचतन्त्र( कार्बन पेपर से ).
हिन्दी
14.
14. मेरी 51 कविताएँ
(श्री अटल बिहारी वाजपेयी ,मैजिक शीट पर )
हिन्दी  
15.चाणक्य नीतिहिन्दी
16.सुंदर कांड हिन्दी

 

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

Post image gallery