Republic Day । गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस 
 
गणतंत्र दिवस हमारे देश भारत का एक राष्ट्रीय पर्व हैं जो हर साल 26  जनवरी को मनाया जाता हैं। इस दिन हमारे देश के सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज सभी जगह पर तिरंगा झंडा को फहराया जाता हैं। इस दिन सांस्कृतिक नृत्य, देश भगति गाने के साथ – साथ और भी बहुत सारे समारोह का आयोजन किया जाता हैं। बड़े और बच्चों में मिठाइयाँ बाटी जाती हैं क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी (1950) को भारत सरकार अधिनियम को हटा कर भारत के संविधान को लागू किया गया था। इसी दिन हमारा देश गणतंत्र बना था। 26 जनवरी 1950 इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं? तो आज आपलोग जान लीजिये 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC )ने भरता को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।

 

Republic Day । गणतंत्र दिवस
Republic Day । गणतंत्र दिवस
 

लोगों द्वारा पूछा गया सवाल 

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मानते हैं ?

26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC )ने भरता को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।
 

 

Leave a Reply

This Post Has One Comment

You are currently viewing Republic Day । गणतंत्र दिवस

knowledgefolk

You are all welcome to our website Knowledge Folk. Friends, my name is Chandan Maurya and I am a blogger as well as a YouTuber and BCA student. The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technology, Biography, games, Facts, Global Knowledge, or the Blogger, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in