Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo( ब्लॉग्स्पॉट ब्लॉग पर सोशल मीडिया शेयर बटन कैसे लगाए स्टेप बाई स्टेप एवेरी डिटेल्स विथ फोटो )

आज मैं इस ब्लॉग में यह बताने वाल हूँ कि आप अपने ब्लॉग / वेबसाइट में सोशल मीडिया शेयर बटन कैसे लगा सकते हो। स्टेप बाई  स्टेप बताऊंगा तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े। और है इसे शेयर करना मत भूलिएगा। निचे सोशल मीडिया शेयर बटन दिया हुआ हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आपको अपने वेबसाइट पर शेयर बटन लगाना हैं। 

Telegram Group Join Now
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo


 

&fnbsp;

Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye?

आपको अपने वेबसाइट पर सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने के सबसे पहले एक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का नाम हैं SUMO.com , इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको कोने में एक SIGN UP का एक बटन दिखेगा, आपको SIGN UP के बटन पर क्लिक कर देना हैं। जैसे आप SIGN UP के बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। निचे स्कीनशोर्ट दिया गया है आप स्कीनशोर्ट को देख कर समझ सकते हो। 
 
 
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo



 

अब आपको इस फॉर्म को भरना हैं। सबसे पहले आप से पूछा जा रहा है your site URL तो यहाँ पर आपको उसी ब्लॉग/वेबसाइट का यूआरएल डालना हैं जिसमे आप सोशल मीडिया शेयर बटन लगाना चाहते हो। उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना हैं और एक नया पासवर्ड क्रिएट करना हैं। उसके बाद आपको SIGN UP के बटन पर क्लिक कर देना हैं। जैसे आप 

Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo

SIGN UP  बटन पर क्लिक करोगे तो 

एक पेज खुल जाएगा और आपको निचे की तरफ एक html स्क्रिप्ट दिखेगा आपको html स्क्रिप्ट को कॉपी करना हैं। अब आपको अपने ब्लॉगर के एडमिन पैनल में जाना हैं , थीम पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एडिट html के बटन पर क्लिक कर देना हैं। अब आपके सामने html कोडिंग एरिया ओपन हो जायेगा। अब आपको html कोडिंग एरिया में कही भी एक बार क्लिक करना हैं और आपको अपने कीबोर्ड पर ctrl+f  प्रेस करना हैं , आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुल जायेगा। अब उसी सर्च बॉक्स में आपको </body> सर्च करना हैं। जैसे आप इसे सर्च करते हो तो इस कोडिंग एरिया में यह कोड जहाँ कही भी होगा हाईलाइट हो जाएगा। अब आपको</body> के ऊपर उस कोड को पेस्ट करना है जिसे आपने sumo.com से कॉपी किया था। 
 
अब अगर आप अपने वेबसाइट को रिफ्रेश कर के देखेंगे तो अभी सोशल मीडिया शेयर बटन नहीं दिख रहा होगा।  इसे अभी एक्टिवेट करने की जरूरत हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि इसे एक्टिवेट कैसे करना हैं। html स्क्रिप्ट के निचे देखोगे तो आप को स्टार्ट using sumo के बटन पर क्लीक कर देना हैं। जैसे आप क्लिक करोगे तोआपके सामने sumo का डैशबोर्ड खुल जाएगा। आपको लास्ट में Extras का बटन मिलेगा, जैसे आप उस पर क्लिक करोगे तो आपको एक शेयर का बटन देख जाएगा। आपको उस शेयर के बटन पर क्लिक कारना हैं जैसे आप क्लिक करोगे तो आपको कुछ इस प्रकार से देखेगा। निचे दिए गए स्क्रीनशोर्ट को देखे। 
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo

 

अब आपको क्लिक का बटन दिख रहा होगा। जब आप अपने वेबसाइट पर सोशल मीडिया शेयर बटन लग लोगे तो जो लोग भी शेयर बटन पर क्लिक करके आपके पोस्ट को शेयर करेंगे ओ सभी आपको शेयर वाले ऑप्शन में दिखेगा कि कितने लोगो ने आपके पोस्ट को शेयर किया हैं। 

क्लिक वाले ऑप्शन के बाद आपको सेटिंग का बटन मिल जायेगा और इसी सेटिंग वाले ऑप्शन में आपको सभी काम करना हैं। आपको यहाँ दो बॉक्स दिख रहा होगा एक अवैलब्लेंस सर्विसेज और दूसरा सिलेक्टेड सर्विसेज का।

अवैलब्लेंस सर्विसेज:-  इसका मतलब हैं जितने भी सोशल मीडिया का शेयर बटन हैं ओ सभी आपको यहाँ मिल जाएगा। 

 
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo

 सटेक्टेड सर्विसेज:-  इसका मतलब हैं , पहले से ही सूमो आपके वेबसाइट/ब्लॉग के लिए कुछ सोशल मीडिया शेयर बटन सेलेक्ट कर दिया हैं। चाहे तो आप इसे हटा कर अपने हिसाब से शेयर बटन लगा सकते हो। 

 
जो पहले से सिलेक्ट सर्विसेज हैं उसे  हटाना चाहते है तो उस पर डबल क्लिक करना हैं होल्ड करना है darg करके ड्राप कर देना हैं। वह शेयर बटन वहां से हट जाएगा। 
 
अगर आपक किसी भी सोशल मीडिया शेयर बटन को सेलेक्ट कारना कहते हैं तो फिर से आपको डबल क्लिक करना हैं होल्ड करना है darg करके ड्राप कर देना हैं।  इस तरह से शेयर बटन सेलेक्ट हो जायेगा। आप जब प्रैक्टिकल करके देखेंगे तो आसान लगेगा। 
 
अब आपको निचे कुछ  सेटिंग दिख जायेंगे जैसे आप अपने शेयर  बटन का कलर कैसा रखना चाहते हो , बैकग्राउंड का कलर कैसा होना चाहिए ,शेयर बटन का आइकॉन साइज बड़ा या छोटा होना चाहिए इन सभी सेटिंग्स को आप अपने पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हो । निचे आपको सेव का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर के सेव कर लेना हैं। 
 
सेटिंग वाले ऑप्शन के बाद आपको लेआउट का बटन देखने को मिलता हैं। आपको उस लेआउट पर क्लिक करना हैं.
जैसे आप क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुल कर आएगा। निचे दिए गए स्क्रीनशोर्ट को देखे। 
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo
Blogspot blog par social media share button KAISE lagaye step by step every detail with photo

 

ध्यान से देखोगे तो इस फोटो में उजाला – उजाला पट्टी बना हुआ हैं , इसका मतलब हैं कि शेयर बटन कहाँ दिखना चाहिए ,अपने शेयर बटन को ऊपर दिखाना चाहते हैं तो ऊपर वाले उजाला पट्टी को सेलेक्ट कीजिये ,निचे शेयर बटन को दिखाना चाहते हो तो निचे वाले उजाला पट्टी को सेलेक्ट कीजिये। आप जिस साइड अपने शेयर बटन को दिखना चाहते हैं, उस साइड वाले उजला पट्टी को सेलेक्ट कीजिये। जब लैपटॉप में आपके वेबसाइट को कोई खोलेगा तो शेयर बटन उसी साइड दिखेगा जिस साइड आपने सेलेक्ट किया हैं. मोबाइल के लिए भी आप जहाँ दिखाना चाहते है वहां सेलेक्ट कर लीजिये। ये सब  करने  के बाद आपको निचे सेव के बटन पर क्लिक कर देना हैं। अब अपने वेबसाइट को रिफ्रेश कीजिये। आपको वहां सोशल मीडिया शेयर बटन दिखने लगेगा।

8 Comments

  1. Loved your blog page!!!The stuff that you have remarked up here is superbly wonderful and I vigorously thank you for the same…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now