knowledge folk

online earning websites for students.

Telegram Group Join Now

 क्या आप भी जानना चाहते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आपको यह जानकारी मिल सके। 

जैसा कि सभी जानते हैं कि दुनिया भर में कोरोना फैला हुआ हैं और ऐसे में हर कोई ऑनलाइन पैसा कामना चाह रहा हैं आज मैं आपको टॉप 5 ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताऊंगा जहा से आप लाखो पैसा कमा सकते हैं। इस लॉक डाउन में लाखो लोग बेरोजगार हो गए हैं और वे लोग इंटरनेट पर दिन भर यही सर्च करते रहते हैं कि इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए खास कर स्टूडेंट्स । आज मैं आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ तरीका बताऊंगा , अगर आप सच्चे दिल मेहनत करते हो आप इंटरनेट से बहुत अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो। 

1. YouTube ( यूट्यूब ) : भला यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जनता हैं , लेकिन अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हे यूट्यूब  सही उपयोग पता नहीं हैं वे लोग सिर्फ यूट्यूब का इस्तेमाल गाने फिल्म देखने के लिए करते हैं।  लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर लाखों कमाया जा सकता हैं। अब आप पूछोगे कैसे ? तो चलिए जान लेते हैं। सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना पड़ता हैं। चैनल बनाने के बाद आपको एक टॉपिक चुनना हो है। और उसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो उपलोड  होता हैं। 

online earning websites for students. www.knowledgefolk.in
online earning websites for students

 

टॉपिक क्यों चुने ? : आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि टॉपिक क्यों चुने ? जब आप किसी एक टॉपिक पर काम करते हो तो आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो करता हैं. लेकिन आप एक  ही चैनल पर कभी कॉमेडी वीडियो हो , कभी टेक वीडियो बनाते हो, कभी कुकिंग वीडियो  हो तो ऐसे आप चैनल कभी भी ग्रो नहीं कर सकता। इसीलिए आपको कोई एक टॉपिक ही चुनना चाहिए, जिसे आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो हो सके। निचे कुछ  टॉपिक दिए गए हैं जिस में से आप कोई एक टॉपिक चुन सकते हो 

  • टेक्नोलॉजी / टेक
  • एजुकेशन
  • न्यूज़
  • कुकिंग
  • ट्रेवल
  • फिल्म रिव्यु

 

2. ब्लॉगर : लाखो लोग ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट बनाकर लाखों करोड़ो कमा रहे हैं। अब आपके मन में यह सवाल आ सकता हैं कि ब्लॉगर क्या हैं ? ब्लॉगर पर वेबसाइट / ब्लॉग कैसे बनाते हैं? तो चलिए जान लेते हैं इन दोनों सवालो का उत्तर। 
online earning websites for students. www.knowledgefolk.in
  • ब्लॉगर क्या हैं ? जब आपके मन में कोई सवाल आता हैं तो आप गूगल पर जाते हो और अपने सवाल को गूगल पर सर्च करते हो, उसके निचे जो वेबसाइट खुल कर आता है , वह ब्लॉगर या  वर्डप्रेस पर बना एक वेबसाइट होता हैं। इसी को ब्लॉग या वेबसाइट कहते हैं। अब फिर से आपके मन में सवाल आ सकता हैं कि वर्डप्रेस क्या हैं ? तो सुनिए वर्डप्रेस ब्लॉगर के तरह ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहा पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हो लेकिन वर्डप्रेस पेड हैं और ब्लॉगर पूरी तरह फ्री हैं। अगर आप बिगिनर हो आपके लिए ब्लॉगर ही अच्छा हैं। यहाँ आपको सब कुछ फ्री में मिल जाएगा।  

 

 
3. एफिलिएट : एफिलिएट का मतलब हैं आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन कर के उस प्रोडक्ट को सेल्ल करवा देते हो तो आपको उस प्रोडक्ट का 10 % कमीशन मिल जाता हैं। जैसे अमेज़न एफिलिएट , फ्लिपकार्ट एफिलिएट ,ebay एफिलिएट etc  ऐसी बहुत साड़ी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट का अफिलिएट लिंक देती हैं। 
 
  • एफिलिएट कैसे करे ? अगर आप एफिलिएट करना कहते हैं तो सबसे पहले उस कम्पनी, जिस कम्पनी का एफिलिएट लिंक क्रिएट करना कहते है ,  उस कंपनी से आपको सबसे पहले अप्रूवल लेना होगा।  अगर कंपनी आपको एफिलिएट लिंक क्रिएट करने का इजाज़त दे देती हैं, तो किसी प्रोडक्ट जैसे लैपटॉप का एफिलिएट लिंक  क्रिएट करोगे।  और उस एफिलिएट  लिंक को शेयर करोगे ( व्हाट्सप्प ग्रुप , फेसबुक ग्रुप , इंस्टाग्राम मतलब आप जहा चाहो  शेयर कर सकते हो हर जगह करो ) तो उस लिंक पर कोई क्लीक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको उस प्रोडक्ट ( लैपटॉप ) का कमीशन मिल जाता हैं। 

ध्यान देने योग्य बात :  जैसे आप अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से एफिलिएट लिंक क्रिएट करने के लिए  आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से अप्रूवल लेना पड़ता हैं ,अप्रूवल लेने के बाद आपको किसी एक निस पर काम करना चाहिए।  जैसे : अगर आप का इंट्रेस्ट टेक्नोलॉजी , इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट्स में हैं तो आप लैपटॉप , स्मार्टफोन , हेडफोन्स ,टेबलेट्स , कैमरा ,टेलीविज़न , स्मार्टवॉच, पावर बैंक इत्यादि पर काम कर सकते हैं । लेकिन आप अगर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट्स में किसी एक निस पर काम  करते हो तो आपको ज्यादा फ़ायदा होगा। जैसे : आपको अगर कंप्यूटर में कुछ ज्यादा ही इंट्रेस्ट हैं तो आपको कंप्यूटर से जुड़े जितने भी प्रोडक्ट्स हैं उसका एफिलिएट लिंक क्रिएट करना चाहिए। जैसे :  कीबोर्ड, माउस, अलग – अलग कंपनी का मदर बोर्ड, CPU , रैम, ग्राफ़िक्स कार्ड, कंप्यूटर स्पीकर इत्यादि इन सभी टॉपिक्स पर काम कर के बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। इसीलिए मैंने कहा की सबसे पहले आपको कोई एक निस सलेक्ट करना हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now